OMG : दुल्हन ने स्टेज पर ही तोड़ डाली वरमाला, “नहीं करुँगी शादी” क्योंकि लड़का…

आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई घटनाएं सुनने को मिल रही है। यूपी के मेरठ जिले में दूल्हे का काला रंग देखकर दुल्हन इतनी गुस्सा हो गई कि उसने स्टेज पर ही वरमाला तोड़ डाली। धोखा होने की बात कहते हुए स्टेज से नीचे उतर आई और शादी करने से साफ मना कर दिया। दुल्हन को समझाने बुझाने की तमाम कोशिश की गई, किन्तु वह मानने को तैयार नहीं हुई।

दुल्हन ने तोड़ डाली वरमाला:

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निवासी युवती की शादी हरिद्वार के एक गांव में फिक्स हुई थी। लड़की पक्ष ने शादी से पहले की सभी रस्में अच्छी तरह से निभाई थीं। बुधवार को जब बारात आई, लड़की पक्ष ने बारात का अच्छे तरीके से स्वागत किया। दूल्हा स्टेज पर पहुंचा और वरमाला की तैयारी की जाने लगी। दुल्हन की सहेलियां भी वरमाला लेकर स्टेज पर पहुँच गई। स्टेज पर पहुंचते ही दुल्हन ने अपने हाथ में थामी वरमाला तोड़ डाली और गुस्से में वहां से जाने लगी।

वजह कर देगी हैरान:

जब दुल्हन से कारण पुछा गया तो उसने गुस्से में कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है। उसने कहा कि जो तस्वीर उसे दिखाई गई थी, यह वह लड़का नहीं है। इसका रंग काला है। दुल्हन ने शादी से मना करते हुए अपने परिजनों को भी काफी खरी-खोटी सुनाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com