फरवरी का महीना आ चुका है और वेलेंटाइन डे वीक बस एक दिन दूर है. आप सभी को बता दें कि 7 फरवरी को रोज़ डे मनाया जाता है जो कल है और इस दिन से ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. वैसे प्यार करने वालों कि लिए यह वीक जश्न से कम नहीं माना जाता है. हर साल फरवरी के महीने की शुरुआत होते ही प्यार करने वाले लोगों को Valentine Day का इंतजार रहता है जो कल से शुरू हो रहा है. आपको बता दें कि वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है, लेकिन इससे पहले आने वाला पूरा हफ्ता वेलेंटाइन वीक के तौर पर मनाया जाता है. इस वीक में कई ऐसे दिन आते हैं जो प्यारभरे होते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस हफ्ते में कब कौन सा दिन मनाया जाता है. आज हम लेकर आए हैं पूरी डेटशीट जो आपको बताएगी कि इस वीक में कौन से दिन क्या है.
वैलेंटाइन डे 2020 वीक डे लिस्ट –
रोज डे, 7 फरवरी: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है 7 फरवरी के दिन रोज डे से. इस दिन कपल एक दूजे को गुलाब देते हैं.
प्रपोज डे, 8 फरवरी: रोज डे पर गुलाब देने के बाद अगले दिन कपल एक दूजे को प्रपोज करते हैं.
चॉकलेट डे, 9 फरवरी: इस दिन कपल एक दूजे को चॉकलेट देते हैं.
टेडी डे, 10 फरवरी: प्यार को बहुत से तोहफे देना अच्छा माना जाता है इसलिए इस दिन टेडी दिया जाता है.
प्रॉमिस डे, 11 फरवरी : इस दिन अपने साथी का भरोसा जीतने के लिए लोग प्रॉमिस करते हैं.
हग डे, 12 फरवरी : प्रॉमिस के बाद कपल एक दूजे को गले लगाते हैं.
किस डे, 13 फरवरी: 13 फरवरी के दिन वेलेंटाइन वीक का किस डे मनाया जाता है इस दिन कपल एक दूजे को किस करते हैं.
वेलेंटाइन डे, 14 फरवरी: इतने सारे वादों, तोहफों और खूबसूरत साथ के बाद 14 फरवरी के दिन प्यार करने वाले दो दिल एक दूसरे के साथ को बंध जाते हैं और इसे ही कहा जाता है वेलेंटाइन डे.