अमेठी में किसानों के साथ धरने पर बैठे
अमेठी : कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने धान खरीद को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब किसानों के धान बिके ही नहीं तो खरीदा किसका गया? सीएम योगी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सरकार भाषणों में किसानों की आय दोगुनी करने वाले जुमले प्रयोग करती है। वहीं, इसको लेकर दीपक सिंह किसानों के साथ धरने पर भी बैठे थे। दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी के नवीन मंडी जायस (बहादुरपुर) में तीन जनवरी से किसान के धान लदे ट्रैक्टर खड़े हैं, जिसकी खरीद नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों ने बताया कि इस जिले का कोट पूरा हो गया है।
दीपक सिंह ने कहा कि 13 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछूंगा कि आखिर जब किसान का अनाज बिका ही नहीं तो खरीदा किसका गया? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भाषणों में किसानों की आय दोगुनी करने वाले जुमले प्रयोग करती है, जबकी किसानों की आय घटती जा रही है। अमेठी में किसानों की धान खरीद नहीं की जा रही है। यहां की सासंद स्मृति ईरानी जी को जमीन और मसाला बेचने से फुर्सत नही, किसान कहां जाएं? फिलहाल धान खरीद शुरू होने के बाद मैं धरने से उठ गया हूं, पर इस भ्रष्टाचार पर मेरी नजर रहेगी।