वैलेंटाइन एक ऐसा मौका होता है, जब लड़कियां बेहद स्टाइलिश दिखना चाहती हैं ताकि उनका पार्टनर उन्हें देखकर एक बार फिर उनके प्यार में पड़ जाए। लड़कियों के पास यूँ तो पहनने के लिए बहुत से ऑप्शन होते हैं, लेकिन इस ख़ास दिन को लेकर वो कशमकश में ही रहतीं हैं कि क्या पहनें। अगर आप भी इसी उलझन में हैं तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको वैलेंटाइन के लिए कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं−
ड्रेस
एक खूबसूरत-सी ड्रेस, सेक्सी शूज और आकर्षक ज्वेलरी हर साल की तरह इस बार भी फैशन में इन है।अगर आप फैशन प्रेमी हैं, तो इन चीजों के साथ तरह के नए-नए प्रयोग करके अपने लुक को डिफ्रेंट व आकर्षक बना सकते हैं। पहनने में कंफर्टेबल और लुक में कूल होने के कारण जींस हर लड़की और लड़के की पहली पसंद होती है। जींस के साथ आप किसी भी प्रकार का पार्टी टॉप ट्राय कर सकते हैं। फार्मल लाइट कलर की बजाय डार्क कलर की जींस पार्टी वियर ड्रेस में हमेशा इन रहती है।
एसेसरीज
लड़कियां अपनी पार्टी ड्रेस को परफेक्ट बनाने के लिए उसके साथ पर्स, ब्रेसलेट व स्टिलेटोज पहन सकती है। अगर लड़कियां शाइनिंग वाली कोई ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ एसेसरीज सिंपल रखें। गले में हार्ट शेप पेन्डेन्ट और सेम मैचिंग के इयररिंग्स भी पहन सकतीं हैं। हाथ में सिंपल ब्रासलेट आपके लुक को एलिगेंट बनाएगा।
विंटर ऑउटफिट
यदि आप आउटडोर पार्टी में जा रहे हैं तो अपनी बॉडी को कवर करके जाएं। ट्रेंडी आउटफिट के चक्कर में ठंड से जूझना समझदारी नहीं है। अगर आपके पार्टनर को स्टाइलिश और इन्फॉर्मल लुक पसंद है तो उसके लिए ह्वाइट शर्ट के साथ जैकेट पहने सकती है। अगर स्पोर्टी लुक चाहती है, तो कार्डिगन या जम्पर भी पहन सकतीं हैं।
हेयरस्टाइल
बाल आपके लुक में बहुत अधिक महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि पार्टी में आप कोई नई हेयरस्टाइल या हेयर कट ट्राय करें। याद रखें हेयर कट और हेयरस्टाइल आपके लुक और फेस से मैच करता हुआ होना चाहिए। स्ट्रेट बाल आजकल फैशन में। किसी भी ड्रेस के साथ आप बालों को स्ट्रेट कर सिंपल पिनअप करके सोबर लुक पा सकती हैं।
याद रखें बेसिक रूल
सबसे पहले तो एक बात याद रखें कि मौका चाहे कोई भी हो, कभी भी ओवर करने की कोशिश न करें। फिर चाहे बात आपकी ड्रेसिंग की ही क्यों न हो। अगर आप जरूरत से ज्यादा खुद को तैयार करते हैं तो इससे आपका नेगेटिव इंप्रेशन पड़ता है। इसलिए बेहतर होगा कि अपनी सिंपलिसिटी को ही अपनी ताकत बनाएं और वह आपके लुक्स में भी नजर आए। इसके अतिरिक्त वैलेंटाइन डे के दिन तैयार होते समय अपने दिमाग में यह बात रखें कि आप वैलेंटाइन पार्टी कर रहे हैं या फिर अपने पार्टनर के साथ पूरा दिन बिताने वाले हैं या फिर दिन का लंच साथ में करने की तैयारी हैं। वैलेंटाइन के दिन ओकेजन को ध्यान में रखकर ही तैयार हों।