OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुए स्पॉट

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। लीक्स के मुताबिक इनके साथ ही कंपनी OnePlus 8 Lite को भी बाजार में उतार सकती हैं। वहीं लॉन्च डेट की चर्चाओं के बीच OnePlus 8 सीरीज से जुड़ी एक नई लीक सामने आई है, जिसके अनुसार इन्हें Amazon India के Affiliate पेज पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी नई सीरीज को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक OnePlus 8 सीरीज लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

काफी समय से चर्चा है कि OnePlus इस साल OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite पर काम कर रही है और इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक इन स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी लीक हो चुकी है। वहीं अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को Amazon India के Affiliate पेज स्पॉट किया गया है। एक ट्वीटर यूजर मुकुल शर्मा ने अपने अकाउंट पर स्क्रीनशॉट के साथ यह जानकारी शेयर की है। इस लिस्टिंग से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कंपनी अपनी OnePlus 8 को इस महीने आयोजित होने वाले इवेंट MWC 2020 में शोकेस कर सकती है।

पिछले दिनों ही OnePlus ने घोषणा की थी कि OnePlus 8 सीरीज में 120Hz डिस्प्ले तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा अभी तक सामने आई लीक्स के अनुसार OnePlus 8 सीरीज में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। वहीं OnePlus 8 Pro फोन में 6.65 इंच का कर्व्ड ऐज Fluid एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश हो सकता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा ​सेटअप दिया जाएगा। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर उपलब्ध होगा। जबकि 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 3D ToF सेंसर दिया जाएगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com