नई दिल्ली : भारतीय टीम ने माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 5 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम नौ विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मिला। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर और टिम सीफर्ट ने शानदार अर्धशतक जड़े लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।
विराट के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज 5-0 से हराकर और कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के रुप में सर्वाधिक बाइलेटरल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। भारत ने पहली बार किसी भी टीम के साथ टी-20 में पांच मैचों की सीरीज खेली थी और उसने ऐसी पहली ही सीरीज में यह कारनामा किया जो इससे पहले तक कोई टीम नहीं कर सकी है। विराट ने कप्तान रहते यह 10वीं सीरीज जीती है और उन्होंने सर्वाधिक टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। विराट ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम नौ बाइलेटरल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था।
विराट और डु प्लेसिस के अलावा इस सूची में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी शामिल हैं जिन्होंने क्रमश: सात और छह टी-20 सीरीज जीती हैं। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांच टी-20 सीरीज जीतने के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टी-20 मैच हारने के मामले में श्रीलंका की बराबरी पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने 59 मैचों में 23 मैच हारे हैं जबकि श्रीलंका ने 40 मैचों में 23 मैच हारे हैं। इनके अलावा बंगलादेश ने 37 मैचों में 22 और दक्षिण अफ्रीका ने 57 मैचों में 22 मुकाबले हारे हैं।