मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राजी’ 11 मई को रिलीज हो गई है. आलिया भट्ट स्टारर इस इस फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई करते 32.94 करोड़ कमाई की है. राजी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए पहले दिन(शुक्रवार) 7.53 करोड़, शनिवार को 11.30 करोड़ और रविवार को कमाई में इजाफा करते हुए 14.11 करोड़ रुपये कमाए.
बता दें कि ‘राजी’ में आलिया भट्ट ने एक जासूस की भूमिका निभाई है. वहीं इस फिल्म में अपने ज़माने की टॉप एक्ट्रेस सोनी राजदान भी हैं जिन्होंने आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाया है. राजी को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इसे 4 स्टार्स दिए हैं.जिन्होंने आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाया है. राजी को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इसे 4 स्टार्स दिए हैं.
Ase na muje tum dekho……. pic.twitter.com/cTw3f3GNLO
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) May 14, 2018
अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो फिल्म ‘राजी’ की कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड है. कहानी की शुरुआत पाकिस्तान से होती है जहां पाकिस्तान , भारत से बदला लेने और उसे तबाह करने का प्लान बना रहा होता है. लेकिन इसकी भनक एक कश्मीरी बिज़नसमैन हिदायत खान (रजित कपूर) को मालूम चल जाती है.
It’s about the all-important Mon… #Raazi is already a HIT, but the numbers on Mon will give an idea of how it is likely to trend on weekdays… If the film holds on strong levels on weekdays and beyond, which is likely, it will emerge a SUPER-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2018
हिदायत एक बिजेनसमैन होने के साथ ही एक भारतीय जासूस भी है जो कि बड़ी ही चालाकी से ख़ुफ़िया सूचनाओं को भारत तक पहुंचाता है. इन सबके साथ ही हिदायत की दोस्ती पाकिस्तानी आर्मी ब्रिगेडियर परवेज सैय्यद (शिशिर शर्मा) से है. जब हिदायत को ये मालूम चलता है कि पाकिस्तान, भारत पर हमला करने की तैयारी में है. तब वह अपनी दोस्ती का सहारा लेकर अपने देश भारत की रक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लेता है.
हिदायत अपनी बेटी सेहमत (आलिया भट्ट) के लिए पाकिस्तानी ब्रिगेडियर के बेटे इकबाल (विक्की कौशल) का हाथ मांगता है. जो कि आर्मी में है. जब सहमत को अपने पिता के इस मंसूबे के बारे में पता चलता है तब वह बिना किसी डर के ‘राजी’ हो जाती है. फिर शुरू होती है सहमत खान की कड़ी ट्रेनिंग, उसे भारत की आंख और कान बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है.