पीएम की मुहिम से पावन गंगा के लिए जुड़ रहे लोग : योगी

कानपुर में सीएम के स्वागत के साथ गंगा यात्रा का समागम

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा की अविरलता के लिए संकल्प लिया और बराबर लोग जुड़ रहे हैं। उन्ही के निर्देश पर निकली गंगा यात्रा में लोगों की गंगा भक्ति की बयार देखी गयी। यूपी सरकार हर संभव प्रयास करेगी और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार किया जाएगा। गंगा किनारे के सभी गांवों में प्राकृतिक खेती होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही गंगा से जुड़े रहेंगे। यह बातें शुक्रवार को कानपुर में गंगा यात्रा के समागम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। बिजनौर और बलिया से 27 जनवरी से चली गंगा यात्रा का आज कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के साथ समागम हो गया। गंगा यात्रा के समागम के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ गंगा आरती की और पूरा वातावरण गंगा की भक्ति से गुंजायमान हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा की अविरलता को लेकर पिछली सरकारें हवा हवाई योजना बनाती थी और गंगा को उसी हाल पर छोड़ दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है कि गंगा को निर्मल करके ही दम लेना है। इसी के चलते बीते माह कानपुर में ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक ली थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि गंगा को अब अर्थ गंगा की ओर मोडा जाये और इससे लोगों की भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे के किसान, मल्लाह और जिनका भी इससे व्यवसाय जुड़ा है, उन सभी के माध्यम से अर्थ गंगा के संकल्प को मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही अलग-अलग दिशाओं से गंगा यात्रा निकाली गयी और यात्रा ने करीब 1338 किलोमीटर का सफर किया।

इस दौरान गांवों, कस्बों और नगरों के लोगों को गंगा की महत्व पर प्रकाश डाला गया, साथ ही लोगों को प्रधानमंत्री की इस मुहिम से जुड़ने की अपील की गयी। लोगों में गंगा की आस्था को लेकर जिस प्रकार उत्साह दिखा उससे यह कहा जा सकता है कि अब गंगा निर्मलता के साथ अविरल बहेगी और गंगा को अपना खोया गौरव वापस मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे गंगा यात्रा के समागम पर आना था और कल फर्रुखाबाद में सिरफिरे सुभाष बाथम ने 23 मासूमों को बंधक बना लिया। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी चिंतित थे। गंगा मैया की कृपा से पुलिस ने दरिंदे को मार गिराया और सभी बच्चों को सकुशल बचा लिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com