मुकदमा वापस लेने के लिए बच्चों को बंधक बनाया था सनकी
पुलिस गोली से हुआ ढेर, ग्रामीणों की पिटाई से पत्नी भी मरी
शासन ने की पुलिस टीम को 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा
आईजी के नेतृत्व ‘ऑपरेशन मासूम’ शुरू किया गया। रात करीब 1:15 बजे बच्चों को सकुशल मुक्त कराया जा सका। इससे पहले सुभाष बाथम ने गोलीबारी करते हुए बम फेंके। इसमें मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सहित तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान वह पुलिस की गोली में मारा गया। इसके बाद बच्चों को सकुशल घर से बाहर निकालकर उनके परिजनों को सौप दिया गया। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस की भूमिका की सराहना की है। शातिर सुभाष बाथम के तहखाने से मुक्त हुए आकाश (12) पुत्र ब्रिज किशोर, अंजली(15) पुत्री वीरेंद्र सहित अधिकांश बच्चों का कहना है कि शक्तिमान रात में आया और उन्हें तलघर से निकाल कर घर भेज दिया। उप जिलाधिकारी (सदर) ने बताया है कि शुक्रवार को सुभाष बाथम के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।