
उस महिला ने अनुराधा पौडवाल के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। उसका दावा है कि जब वह चार दिन की थी तो अनुराधा पौडवाल ने उसे किसी और को दे दिया था। महिला का दावा है कि अनुराधा पौडवाल उसकी परवरिश नहीं करना चाहती थी। उसका लालन-पालन करने वाले पिता ने बताया कि उसकी जैविक मां अनुराधा पौडवाल है। उसने अनुराधा पौडवाल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। तब उसने अनुराधा पौडवाल के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के फैमिली कोर्ट में याचिका दायर किया।