इटावा में भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारकर फरार

इटावा : इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र में सोमवार देररात कार सवार भाजपा कार्यकर्ता केतन सोनी को बाइकसवार दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल भाजपा कार्यकर्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशो की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की हैं। देररात जिला जिलाध्यक्ष अजय धाकरे समेत कई पदाधिकारी केतन को देखने अस्पताल पहुंचे। जिलाध्यक्ष धाकरे ने कहा है कि केतन थाना बकेवर क्षेत्र के लखना के रहने वाले हैं। वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं। एसपी (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने बताया है कि यह वारदात थाना बकेवर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 2 सर्विस रोड पर हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com