
अमिताभ ने कहा था कि तीन व्यक्तियों, लक्ष्मीकांत सिंह, भारत यादव तथा बृजेश यदव ने अपने मोबाइल में परीक्षा के पूर्व प्रश्नपत्र का आना स्वीकार किया, इसके बाद भी सीबीसीआईडी ने इन साक्ष्यों को दरकिनार करते हुए अंतिम रिपोर्ट भेजा, जो बुनियादी स्तर पर गलत है। इन तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने कहा कि प्रथम द्रष्टया विवेचना में त्रुटियां प्रतीत हो रही हैं। विवेचक द्वारा सरसरी तौर पर विवेचना करते हुए अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। इसलिए कोर्ट ने अंतिम रिपोर्ट ख़ारिज करते हुए सीबीसीआईडी को पुनर्विवेचना करने के आदेश दिए हैं। इस विवेचना के लंबित रहने के कारण आबकारी परीक्षा 2016 का परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है।