सिख दंगा पीड़ितों को मूलभूत सेवाएं दिलाने को वचनबद्ध : हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार-प्रसार के बीच सोमवार को केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वे 1984 सिख नरसंहार के पीड़ितों के लिए सभी मूलभूत सेवाएं दिलाने की दिशा में काम करेंगे। पुरी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि एक चुनावी सभा के दौरान उन्हें सिख दंगा पीड़तों की दिक्कतें सुनने का मौका मिला। तिलक नगर में रहने वाले सिख दंगा पीड़ित कई सालों से दिकक्तें झेलते आ रहे हैं। इसलिए अब वे इस क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखेंगे। वे रविवार को तिलक नगर विधान सभा में चुनाव प्रचार- प्रसार के लिए एक सभा में पहुंचे थे। वहां सिख दंगा पीड़ितों से कई बातों पर चर्चा की। उन्हें बताया कि इनके बीच आ कर उन्हें उन दिनों की याद हो आई जब वे विदेश में कार्यरत थे और दौरान उनके अभिभावकों को लोगों ने बचाया था। इसके लिए वहां के लोगों का आभार भी व्यक्त किय़ा। हरदीप पुरी ने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों को उत्तम दर्जे की मूलभूत सेवाए दिलाने के लिए वचनबद्ध हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com