अमेरिका के तीन फायर फाइटर्स के शव शनिवार को बरामद कर लिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि ऑस्ट्रेलिया के सुदूर जंगली इलाके में इस सप्ताह के शुरू में एक विमान दुर्घटना में मारे गए तीन अमेरिकी फायर फाइटर्स के शव बरामद किए गए हैं।
तीनों की नियुक्ति करने वाले निजी कनाडाई फर्म कॉलसन एविएशन (Coulson Aviation) ने बताया, ‘शवों के बरामद होने की मैं पुष्टि कर सकता हूं।’ यह बात न्यू साउथ वेल्स पुलिस के प्रवक्ता ने एक इमेल के जरिए रॉयटर्स को यह जानकारी दी है। इसमें कहा है कि पोस्ट मार्टम से पहले तीनों की ID की पुष्टि की गई।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुटा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार तीन अमेरिकी फायरफाइटर्स की मौके पर ही मौत हो गई थी और अब इनका शव मिलने की भी पुष्टि की गई है।