वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को गर्भपात निषेध रैली में हिस्सा लेकर हजारों प्रदर्शनकारी महिलाओं का दिल जीत लिया। यह महिलायें सीमित गर्भपात की पक्षधर हैं। व्हाइट हाउस के बाहर चार दशक से प्रतिवर्ष होने वाली इस रैली में ट्रम्प को देख महिलाओं ने राहत की सांस ली। राष्ट्रपति ने कहा कि आज वे सब लोग इसलिए एकत्र हुए हैं कि वह ईश्वर प्रदत्त जीवन समर्थक तो हैं ही, साथ ही उस जीव के प्रति भी उतने ही संवेदनशील हैं, जो जीवन से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों से असीम प्रेम हैं। रिपब्लिकन और इवेंजिलिस्ट विचारों से प्रभावित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गर्भपात के खिलाफ रहे हैं। ट्रम्प पहले ऐसे रिपब्लिकन राष्ट्रपति हैं जो चार दशक बाद इस महिला मार्च में हिस्सा लेने पहुंचे। इस पर महिलाओं ने नारे लगाए- ‘हम आपके लिए चार वर्ष और की कामना रखते हैं। हमें आप से प्यार है।’
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1974 में ‘रोइ बनाम वाडे’ मामले में दिए अभूतपूर्व निर्णय में गर्भपात को वैध करार दिया था। इसके एक साल बाद सीमित गर्भपात समर्थक महिलाओं ने व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। राष्ट्रपति पिछले तीन साल से व्हाइट हाउस के बाहर होने वाले इस आयोजन में सहानुभूति रखने में संकोच करते रहे हैं। रिपब्लिकन राष्ट्रपति जार्ज बुश और रोनाल्ड रीगन भी गर्भपात निषेध रैलियों से परहेज करते रहे हैं। माइक पेंस ने जरूर तीन साल पहले रैली में हिस्सा लिया था।