कोरोना का कहर : चीन में अब तक 41 लोगों की मौत, 926 लोग संक्रमित

बीजिंग/नई दिल्ली : कोरोना वायरस से चीन में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई। करीब 926 लोग संक्रमित हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन ने अपने 15 शहरों के साढ़े चार करोड़ नागरिकों के कहीं भी आने-जाने पर रोक लगा दी है। यही नहीं चीन की दीवार के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। भारत और यूरोप समेत 10 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। लंदन और अमेरिका के विशेषज्ञों के अनुसार प्रभावितों की संख्या चार हजार से अधिक हो सकती है। चीन में इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर 15 लाख की आबादी वाले शिनताओ, पांच लाख की आबादी वाले चीबी, 24 लाख की आबादी वाले हुआंग्शी, 64 लाख की आबादी वाले झिंझाओ शहर में टूटा है। यहां बस, ट्रेन, नौका आदि से लेकर सभी सार्वजनिक यातायात बंद कर दिए गए हैं। करीब 1.12 करोड़ की आबादी वाला हुबई राज्य का प्रमुख शहर वुहान सबसे ज्यादा प्रभावित है। अधिकतर शहरों में खाद्य पदार्थों और फार्मेसी के अलावा सभी तरह की दुकानें, प्रतिष्ठान और कारोबार बंद हो चुके हैं। चीन के त्योहार चंद्र नववर्ष की छुट्टियों में यात्रा कर रहे लाखों लोग अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं।

शंघाई का डिज्नीलैंड पार्क भी बंद कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा  है कि कोरोना वायरस के मरीज ऑस्ट्रेलिया (4), नेपाल (1), थाईलैंड (5), अमेरिका (2), ताइवान (1), जापान (2), दक्षिण कोरिया (2), वियतनाम (2), सिंगापुर (3), हांगकांग (2) और मकाऊ (2) आदि 10 देशों में मिल चुके हैं। यूके, भारत सहित कई देशों में संदिग्ध मिल रहे हैं। अन्य देशों में करीब 26 मरीजों का इलाज चल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे चीन के लिए आपातकाल कहा है। फ्रांस में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक व्यक्ति हाल ही में चीन से लौटा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com