मध्य कमान : कॉलेज आॅफ नर्सिंग का दीप प्रज्जवलन समारोह
लखनऊ : छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग कोर्स के चौथे बैच का ‘दीप प्रज्जवलन समारोह’ बुधवार को प्रातः सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह प्रेक्षागृह मेें आयोजित किया गया। युवा नर्सिंग कैडेटों द्वारा चार वर्षीय पाठ्क्रम के दौरान उनके समपर्ण एवं क्लिनिकल अभ्यास को पूरा कर नर्सिंग सेवा में अपने कैरियर की शुरूआत करने के द्योतक के रूप में यह समारोह आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मध्य कमान अस्पताल की सेनानायक मेजर जनरल रमेश कौशिक मुख्य अतिथि तथा रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय नई दिल्ली में मिलिट्री नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक मेजर जनरल जॉॅयस ग्लेडिस रोच गेस्ट ऑफ आनर के रूप में उपस्थित थीं।
मेजर जनरल जॉयस ग्लेडिस रोच ने ज्ञान दीप प्रज्जवलित किया तथा मध्य कमान अस्पताल की प्रिंसिपल मैेट्रन ब्रिगेडियर मनोज भट्ट तथा नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य कर्नल एलिजाबेथ ने आगे बढ़ाया। तत्पश्चात अध्यापिकाओं के माध्यम से प्रज्जवलित दीप नर्सिंग छात्राओं तक बढ़ाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक प्रषिक्षण पूरा कर नर्सिंग सेवा में शामिल होनेवाली 30 प्रशिक्षुओं को ब्रिगेडियर स्मिता देवरानी द्वारा नाइटिंगेल की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मेजर जनरल रमेश कौशिक ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये एवं नर्सिंग छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए नर्सिंग सेवा से जुड़ी तकनीकी एवं गुणवत्तापरक सेवाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। मेजर जनरल रमेश कौशिक ने नर्सिंग छात्राओं को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के आदर्श वाक्य ‘सर्विस विद स्माइल’ के अनुरूप अपने-आपको ढालने का आह्वान किया।