लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक निजी चैनल पर डिबेट लखनऊ की समाजसेविका सैय्यद जरीन को अपशब्द बोले और इस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी। इसके बाद आक्रोशित जरीन ने गुरुवार को थाना हजरतगंज में रिजवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। दिलकुशा प्लाजा में रहने वाली सैय्यद जरीन ने थाना हजरतगंज में एक तहरीर देते हुए वसीम रिजवी को घेरे में लिया है। जरीन की तहरीर के अनुसार टीवी डिबेट के दौरान वसीम रिजवी ने सीएए के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन को गलत ठहराया। जब जरीन ने प्रदर्शन को सही बताने की कोशिश की तो वह उखड़ गये और अपशब्द बोलने लगे।
हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप कुश्वाहा ने बताया कि सैय्यद जरीन की तहरीर ले ली गयी लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। जरीन के तहरीर देने के कुछ देर बाद ही वसीम रिजवी की ओर से भी एक तहरीर मिली है। इसके लिए दोनों ही तहरीर की जांच करायी जा रही है। इसके बाद ही एफआईआर दर्ज की जायेगी। वहीं वसीम रिजवी ने उक्त मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है, जबकि समाजसेवी जरीन तहरीर में लिखी बातों को ही दोहरा रही है।