लखनऊ : कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के एक ट्वीट के बाद अमेठी की रियल स्टेट कंपनी पर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एफआईआर दर्ज करायी है। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। स्मृति ईरानी के पीआरओ विजय गुप्ता की शिकायत पर अमेठी पुलिस अधिक्षक ने जगदीशपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्म़ृति ईरानी के पीआरओ विजय गुप्ता ने मंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। विजय गुप्ता की लिखित शिकायत के बाद जगदीशपुर थाने में आईपीसी धारा 420 समेत कई धाराओं में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि एक दिन पहले जगदीशपुर के साई ग्रीन सिटी से जुड़े प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा दिये गए विज्ञापन में स्मृति ईरानी राज्यमंत्री सुरेश पासी और भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की फोटो लगाकर विज्ञापन में लोगों से पलॉट खरीदने की अपील की गई थी। अखबार में छपे विज्ञापन के बाद अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए अमेठी पुलिस अधिक्षक से मामले की शिकायत की। इसके बाद अमेठी पुलिस ने जगदीशपुर थाने में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
वहीं इस मामले पर अमेठी की एसपी ख्याति गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी। ख्याति गर्ग ने कहा कि अमेठी सांसद के प्रतिनिधि की शिकायत के बाद हमने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और कई लोगों से पूछताछ चल रही है। दरअसल संसदीय क्षेत्र अमेठी में रियल स्टेट कंपनी ने अखबार में विज्ञापन दिया था, इसी विज्ञापन की तस्वीर के साथ केन्द्रिय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की तस्वीर लगाई थी और अमेठी में बकायदा विज्ञापन देकर प्लाट खरीदने की अपील गई थी। उस संबंध में थाना जगदीशपुर में अज्ञात मुकदमा पंजीकृत हुआ है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।