नई दिल्ली/मुम्बई : कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स पूर्वाह्न 10 बजे 90.01 अंकों की बढ़त के साथ 41,413.82 पर और निफ्टी 20.25 अंकों की बढ़त के साथ 12,190.10 पर कारोबार कर रहा था। इस समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 32 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी है उनमें वेदांता लिमिटेड, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और एचसीएल शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में कोल इंडिया, ओएनजीसी, पावर ग्रीड और एनटीपसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुरुआती कारोबार में तीन पैसे बढ़कर 71.18 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती ने रुपये की तेजी को थामने का प्रयास किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में बढ़कर 71.18 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.21 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। क्रूड ऑयल की बात करें तो बुधवार को डब्ल्यूटीआई 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58.09 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट ऑयल 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।