वैश्विक निवेश के लिए एमपी में बेहतर वातावरण और नीतियां : कमलनाथ

वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में बोले सीएम एमपी

भोपाल : मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में भाग लेने दावोस पहुंचे हैं। यहां उन्‍होंने अपनी इस विदेश यात्रा के पहले दिन मध्य प्रदेश में निवेश के सिलसिले में शीर्ष उद्योगपतियों से मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा के दौरान उन्होंने प्रदेश में निवेश-मित्र नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि वैश्विक निवेश के लिए मध्य प्रदेश में बेहतर वातावरण है और अनुकूल नीतियां बनाई गई हैं। कमलनाथ ने दावोस पहुंचते ही मंगलवार रात और बुधवार सुबह शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की है और यह मुलाकात का क्रम आगे भी इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान चलेगा। मुख्यमंत्री ने दावोस के बाइलेटरल 1.4 के कांग्रेस सेंटर में एमकेएस कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारवान शकरची से भी मुलाकात किए जाने की खबर है। कमलनाथ की मुलाकात नोवो नॉर्डिस्क के अध्यक्ष एवं सीईओ लार्स फ्रुअरगार्ड जोर्गेनसेन से हुई।

उल्‍लेखनीय है कि नोवो नॉर्डिस्क दवा उत्पादों में विशेषज्ञता वाली वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय डेनमार्क में है, जिसकी इकाईयां 79 देशों में स्थापित हैं। कंपनी 170 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का वितरण करती है। मुख्यमंत्री ने यहां जोर्गेनसेन को मध्य प्रदेश में फार्मा यूनिट के क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी है। कमलनाथ ने कहा कि भारत के केन्द्र में स्थित होने के कारण फार्मा यूनिट के लिए प्रदेश की स्थिति आदर्श है। केन्द्र में होने के कारण देश की 50 फीसदी जनसंख्या सड़क एवं अन्य आवागमन के साधनों के माध्यम से मध्य प्रदेश से जुड़ती है। संपर्क के क्रम में महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध संचालक पवन गोयनका ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की है। साथ ही उनकी भेंट बजाज ग्रुप के राहुल बजाज एवं संजीव बजाज से भी हुई है। इन सभी को कमलनाथ ने बताया कि मध्य प्रदेश में औद्योगीकरण में तेजी लाने के लिए नीतियों में अब तक कई सुधार किए जा चुके हैं और जैसे-जैसे इस दिशा में सकारात्‍मक सुझाव मिल रहे हैं। सरकार उन पर शीघ्र विचार कर निर्णय ले रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com