कोलकाता : पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने अंतरराष्ट्रीय मादक तस्करी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 105 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। इस गिरोह ने बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अपना जाल फैला रखा है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में जुबेर (40) और मौलाना फैयाजुद्दीन (49) शामिल है। जुबेर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जरवाल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत धंवरिया गांव का रहने वाला है, जबकि मौलाना फैयाजुद्दीन मणिपुर राज्य के थोबाल जिला अंतर्गत काक्चिंग थाना क्षेत्र के सोराकांची गांव का निवासी बताया गया है।
इन दोनों को सोमवार रात 1:35 बजे टाला थाना अंतर्गत पाइकपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 25.255 किलो हेरोइन बरामद हुई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 से 105 करोड़ रुपये है। एसटीएफ के अनुसार हेरोइन की यह बरामदगी न केवल कोलकाता और बंगाल बल्कि पूर्वोत्तर भारत की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपितों के तार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी जुड़े हैं। इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी की जा रही है कि हेरोइन ये लोग कहां से लाए थे और कहां ले जाने का इरादा था।