जेट एयरवेज़ की एक फ्लाइट B737-800 सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गई. फ्लाइट में सवार सभी 142 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. बता दें कि फ्लाइट टेक-ऑफ करते वक्त रनवे से फिसल गई. यह फ्लाइट रियाद से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी.
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है. इसके पहले भी दिसंबर 2016 में जेट एयरवेज़ की एक फ्लाइट कोहरे के चलते गोवा डबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गई थी. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए थे. जेट एयरवेज़ का ये विमान गोवा से मुंबई के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था तभी वह रनवे पर फिसल गया था. हाल ही में जेट एय़रवेज़ में मच्छर मारते हुए यात्रियों का एक वीडियो भी वायरल हैं.