शोपियां : शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। सोमवार सुबह आंतकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर पकड़ को अभियान शुरू किया गया था। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। फिलहाल किसी भी आतंकी के मारे या पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के वाची इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। इस पर सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को पास आते देख आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है।
एसएसपी शोपियां संदीप चौधरी के अनुसार वाची इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर ही आज तड़के एक तलाशी अभियान चलाया गया था। आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया लेकिन वे लगातार फायरिंग कर रहे हैं। इसलिए सुरक्षाबलों को भी जवाबी फायर करना पड़ रहा है। आतंकियों की संख्या की सही जानकारी नहीं है लेकिन तीन आतंकी हो सकते हैं। इसी बीच मुठभेड़ स्थल के आस-पास के घरों से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।