लखनऊ : एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड (एटीएस) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने वाराणसी से एक पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार किया है। वह कुछ समय से बीएचयू के निकट छित्तूपुर में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही है। सोमवार को एटीएस के मीडिया सेल ने बताया कि गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट का नाम राशिद अहमद है। वह मूलरुप से चंदौली जिले के मुकाम चौरहट का रहने वाला है। उसे मिलिट्री इकाई से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वह दो बार पाकिस्तान जा चुका है और पिछले दिनों पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंटों से भी मिला था। उसने इस बीच आईएसआई को मिलिट्री, आर्मी और सीआरपीएफ के कैम्पों, कार्यालयों की वीडियो और फोटो आदि उपलब्ध कराए हैं। बदले में राशिद को महंगे गिफ्ट और रुपये मिले हैं। मिलिट्री सूचना इकाई को कुछ दिनों से इनपुट मिल रहे थे। उसके आधार पर एटीएस ने राशिद अहमद को लोकेट किया और फिर गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी के एटीएस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपित के पास से वीवो मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं। गहन पूछताछ जारी है।