कहा, युवाओं व किसानों की आवाज उठाने वाले को परेशान कर रही सरकार
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात सरकार पर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा नेता को बार-बार परेशान किया जा रहा है। प्रियंका ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल जी को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है। हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी। किसान आंदोलन किया। भाजपा इसको “देशद्रोह” बोल रही है।’
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार का भी लिंक साझा किया जिसमें हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी की खबर थी। उल्लेखनीय है कि गुजरात में पाटीदार आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले व मौजूदा समय में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पटेल के खिलाफ वर्ष 2015 के देशद्रोह के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।