Charbagh Bus Station पर तहरी भोज का आयोजन

लखनऊ : भारत एक संस्कृति प्रधान देश है। यहां हर पर्व को मिल—जुलकर मनाने की परम्परा है। इसी बहाने लोग मिलते—जुलते हैं और आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। देशभर में अभी मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उसके उपलक्ष्य में जगह—जगह खिचड़ी भोज के आयोजन हुए जो अभी तक जारी हैं। इसी क्रम में शनिवार, 18 जनवरी को चारबाग बस स्टेशन पर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र की शाखा उपनगरीय/हैदरगढ़ डिपो के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से तहरी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भोज को ग्रहण किया।

तहरी भोज के आयोजन में मुख्य रूप से एआरएम काशी प्रसाद, एआरएम ताजदार हुसैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, प्रान्ती सदस्य एन.एन.पांडेय, शाखा अध्यक्ष उपनगरी सुधीर बाबा मंत्री रामकरण हैदर गढ़ डिपो के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव सुधीर मिश्रा प्रदीप पांडे बबलू सेठ अक्षय श्रीवास्तव हरिप्रसाद त्रिभुवन प्रसाद इत्यादि मुख्य सहयोगी रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com