पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (Minority Hindu Community) की नाबालिग लड़कियों के अपहरण (Kidnapping) मामले को लेकर भारत सरकार (Government of India) की ओर से जारी चेतावनी का प्रभाव सामने आया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने इस मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए चिंता जाहिर की है।
अपहरण की घटना को लेकर भारत सरकार ने शुक्रवार को पाक अधिकारी को समन (Summon) भेजा। इसके बाद ही पाकिस्तान की ओर से गंभीर चिंता जताई गई है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से ऐसी कोशिश की जाएगी कि आगे ऐसी घटना न हो।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तक दो दिनों के भीतर सिंध प्रांत में तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण की घटना हुई। अपहृत लड़कियों के परिजन बेचैनी से हर जगह की खाक छान रहे हैं। इसके बावजूद अब तक पीड़िताओं का पता नहीं चल पाया है। इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है और पाकिस्तानी उच्चायोग (Pakistan High Commission) में तैनात वरिष्ठ राजनयिक को समन भेजा।
पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार, 14-15 जनवरी को पाकिस्तान में तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण हुआ। सिंध प्रांत के उमर गांव के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग शांति मेघवाड और समरी मेघवाड का अपहरण 14 जनवरी को हुआ और अगले दिन 15 जनवरी को जकोबाबाद से नाबालिग महक का अपहरण हुआ।
इससे पहले भी पाकिस्तान में ऐसे कई मामले देख गए हैं। पिछले साल दिसंबर में नाबालिग ईसाई लड़की का जबरन धर्म परिर्वतन करा शादी कर दी गई। इससे पहले नवंबर में सिंध की दो नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण किया गया और धर्म परिवर्तन करा जबरन शादी करा दी गई थी।