बुधवार को रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट पॉलिसी के फैसले के बाद बाजार में गिरावट का दौर जारी है। फैसले के ठीक बाद फिसला बाजार संभलकर बंद हुआ लेकिन गुरुवार को इसकी शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 212 अंक गिरकर 37305 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 58 अंकों की कमजोरी के साथ 11287 के स्तर पर नजर आया।
निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 17 हरे निशान, 32 लाल निशान और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार करता देखा जा रहा है। वहीं निफ्टी के मिडकैप (0.55 फीसद) और स्मॉलकैप (0.15 फीसद) की गिरावट देखे को मिल रही है।
गौरतलब है कि महंगाई की चिंता में नीतिगत दरों में वृद्धि के रिजर्व बैंक के कदम से बुधवार को दलाल स्ट्रीट का ऊंचाई का सफर थम गया था। ऑटो, फाइनेंस और बैंकिंग शेयरों में नरमी से बाजार में गिरावट आई। आठ दिन से बढ़त में चल रहा बीएसई का सेंसेक्स 84.96 अंक गंवाकर 37521.62 पर बंद हुआ।
एफएमसीजी और आईटी में तेजी, मेटल में बड़ी गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी (0.20 फीसद) और आईटी (0.07) में तेजी देखने को मिल रही है। बाकी सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक में 0.59 फीसद, निफ्टी ऑटो में 1.14 फीसद, फाइनेंस सर्विस 0.59 फीसद, मेटल 1.47 फीसद, पीएसयू बैंक 0.49 फीसद और रियल्टी में 0.49 फीसद की गिरावट देखी गई