मन में न रखें : एमटीवी निषेध के साथ ‘खुलके बोल’

नई दिल्ली : सेक्स, कॉन्डोम, एबॉशर्न, टीबी। ये शब्द जब भी जोर से बोले जाते हैं, तो हम उसे रोक देते हैं। युवा भारतीय अपने दृष्टिकोण में खुले व बेबाक हैं, लेकिन इन बातों पर चर्चा करने के बारे में अभी भी समाज में हिचक है। लेकिन 25 जनवरी के बाद एमटीवी आपसे अपनी नई सीरीज़ एमटीवी निषेध में इन सभी बातों पर खुलकर चर्चा करने तथा पुरानी मान्यताओं को तोड़ने का आग्रह करेगा। भारत के नं.1 युवा ब्रांड के रूप में एमटीवी सदैव से सामाजिक रोक-टोक पर खुलकर चर्चा करता आया है। एमटीवी निषेध के साथ यह ब्रांड हल्की व सामान्य वार्ता के द्वारा उन सामाजिक मुद्दों को उठाएगा। ये कहानियां समाज में कलंक माने जाने वाले विषयों पर होंगी, जैसे आधुनिक कॉन्ट्रासेप्शन, मेडिकल एबॉर्शन, सहमति, ट्यूबरकुलोसिस एवं पोषण। एमटीवी निषेध का निर्माण विक्टर टांगो ने किया है और यह 25 जनवरी से हर शनिवार व रविवार रात 8 बजे एमटीवी पर प्रसारित होगा। यह शो कलर्स रिश्ते पर 1 फरवरी से हर शनिवार व रविवार, रात 10:30 बजे प्रसारित होगा एवं वूट पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com