अयोध्या : रामनगरी में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। पर्व को मनाने के लिए भारी भीड़ जमी हुई है। हर वर्ष इस दिन रामलला को खिचड़ी, पापड़ और अचार का भोग पुजारी लगाते हैं। रामभक्त हनुमान की हनुमानगढ़ी में तिल और चावल के बने विशेष लड्डुओं को श्रद्धालु दान करते है। धर्मनगरी अयोध्या की मकर संक्रांति सबसे अनूठी और अलग होती है। मकर संक्रांति पर स्नान-दान का विशेष महत्व है। पर्व 15 जनवरी बुधवार को मनाया जाएगा। पुण्यलाभ के लिए सरयू में डुबकी के बाद रामलला का दर्शन और उन्हें खिचड़ी दान का महात्म्य अधिक माना गया हैं। बुधवार को मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सरयू स्नान के बाद मठ-मंदिरों में दान और पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरु होगा और नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, रामलला और क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन कतार बनी रहेंगी।