तो यूपी में टैक्स फ्री हो सकती है ‘तान्हाजी’

योगी कैबिनेट में आज लाया जा सकता है प्रस्ताव!

लखनऊ : अजय देवगन की ‘तान्हाजी : अनसंग वैरियर’ फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो सकती है। इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है। यह फिल्म महाराष्ट्र के प्रसिद्ध योद्धा तान्हाजी के युद्ध जीतने के संघर्ष की कहानी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में सोमवार 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इनमें से एक ‘तान्हाजी’ फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कराने का प्रस्ताव है। योगी सरकार अगर इस प्रस्तावों को मंजूरी दे देती है तो अजय देवगन की यह फिल्म पूरे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो जाएगा।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही ताबड़तोड़ कमाई

अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 26 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के तीनों दिन की कमाई (शुक्रवार 15.10, शनिवार 20 करोड़ और रविवार को 26 करोड़) के हिसाब से फिल्म ने 61.1 करोड़ की कमाई कर ली है। रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। बता दें कि ‘तानाजी’ भारत में 3880 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं पूरे वर्ल्डवाइड फिल्म 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस भी किया है। खास बात ये है कि ये फिल्म सभी जगह अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म को मेट्रो सिटीज के मल्टीपलेक्सेस और छोटी जगहों पर सिंगल स्क्रीन्स पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद अजय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में अजय ने सबको धन्यवाद कहा है। अजय ने कहा, ‘जो प्यार आप लोगों ने ‘तानाजी’ को दिया है उसके लिए मैं दिल से आप लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। और ज्यादा से ज्यादा हिन्दुस्तानी जो यहां, या ओवरसीज में रहते हों, मैं चाहूंगा कि वो तानाजी मालुसरे का सैक्रीफाइस देखें और दुनिया को बताएं, थैंक्यू सो मच, तानाजी यूनाइट्स इंडिया।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com