आगरा से लखनऊ से आ रही थी बस, कोहरे के कारण हादसा
आगरा : आगर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। आगरा से लखनऊ जा रही रोडवेज की वोल्वो बस नियंत्रण खोकर खाईं में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि एक खराब ट्रक एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था और घने कोहरे की वजह से दिखाई नहीं पड़ा जिससे यह हादसा हो गया।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हादसे के बाद घायलों का नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
यूपी रोडवेज की वॉल्वो बस आगरा से सुबह 6 बजे लखनऊ रवाना हुई थी। बस में लगभग 40 सवारियां थीं। बस गांव सिकरारा के पास पहुंची तो एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक खड़ा हुआ था, ट्रक का टायर फट गया था। कोहरे के कारण बस ड्राइवर को ट्रक नजर नहीं आया। अचानक सामने ट्रक देख ड्राइवर ने ब्रेक लगाए गाड़ी अनियंत्रित हुई रेलिंग को तोड़कर लगभग 20 फुट नीचे खाई में जा गिरी। इसके बाद वहां हाहाकार मच गया। आसपास के गांव वालों ने बस की सवारियों को बाहर निकाला। इस मामले में एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की घोर लापरवाही सामने आई। हाईवे पर खराब ट्रक खड़ा हुआ था। अगर उसे हटाया दिया गया होता तो यह हादसा नहीं होता।