वाराणसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंच चुकी हैं। तीन घंटे के काशी प्रवास के दौरान वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले दिनों प्रदर्शन में गिरफ्तार बीएचयू के छात्रों, चंपक के माता-पिता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रियंका से आंदोलनकारियों की मुलाकात के लिए रामघाट पर गंगा किनारे स्थित गुलेरिया कोठी का चयन किया था, हालांकि अंतिम समय में योजना बदली और उन्होंने सभी से रामघाट पर ही मुलाकात की।
इससे पहले, कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रियंका का पूर्व सांसद डा.राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके पहले हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बावजूद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एयरपोर्ट और राजघाट स्थित रविदास मंदिर में प्रियंका के स्वागत के लिए पूर्वांह्न से ही पहुंचने लगे। पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, प्रदेश महासचिव विश्वविजय,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सुबह से ही स्वागत की तैयारियों के साथ व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
…और आपाधापी में पानी में गिरे अजय लल्लू
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसायटी के लोगों से मुलाकात कर रही हैं। वे उनकी समस्याओं को सुन रही हैं। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं। इससे पहले जब प्रियंका गांधी राम घाट जाने के लिए नाव पर बैठने जा रही थीं, तभी वहां आपाधापी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पानी में गिर गए। हालांकि वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया।