योगी सरकार ने खोला खजाना, 1.5 लाख कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा!

मौजूदा यात्रा भत्ते में डेढ़ गुना वृद्धि को कैबिनेट की मंजूरी
भांग की फुटकर दुकानों का आवंटन अब ई-लॉटरी से होगा
कैबिनेट बैठक में अन्य छह प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में 1.5 लाख कर्मचारियों का यात्रा भत्ता बढ़ाने की मंजूरी दी गई। यूपी कैबिनेट ने एक नवम्बर 2012 से राजकीय कर्मिकों को दिए जा रहे नियत यात्रा भत्ता/ वाहन भत्ते को 100 की जगह 200, 200 की जगह 300, 300 की जगह 450 और 400 की जगह 600 रुपये कर दिया है। कर्मियों को मिल रहे मौजूदा भत्ते में तीन गुना वृद्धि की संस्तुति की गई थी, जिस पर कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी।

यूपी कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश आबकारी भांग की फुटकर दुकानों की नियमावली 2019 के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान की तृतीय पुनरीक्षित लागत 234.36 करोड़ जीएसटी मिलाकर मंजूरी दी गई है जो 121.34 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के कोटवा गांव में बंद पड़ी पीएचसी के स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए पुरानी जर्जर इमारत को गिराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय अधिनियम में बदलाव किया गया है, अब विकलांग की जगह ’दिव्यांग’ होगा। आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग की जगह अब दिव्यांगजन विभाग के अधीन होगा। इससे पहले सरकारी मदद नहीं मिल सकती थी लेकिन अब सरकारी मदद मिल सकेगी।

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

1- भांग की फुटकर दुकानों के लिए नियमावली में बदलाव हुआ है , टेंडर और नियमावली की जगह ई लाटरी के माध्यम से होगा उत्तर प्रदेश आबकारी नियमावली 2019 के प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
2- वेतन समिति के सातवें प्रतिवेदन में स्थाई मासिक भत्ता के संबंध में की गई संस्तुतियों पर मुहर लगी , यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी की गई है आज से यह प्रभावी होगी 150 करोड़ का व्यय भार अतिरिक्त आएगा।
3- जनपद गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निर्माण कार्य से संबंधित प्रायोजना प्रस्ताव के संबंध में, गोरखपुर में प्राणी उद्यान की स्थापना से पर्यटन बढ़ेगा , 236 करोड़ का व्यय भार आएगा, 121 एकड़ में यह बनेगा। पैसे का आज अनुमोदन आज हुआ।
4- जनपद प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोटवा में बनवाए जाने हेतु पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित भवनों के ध्वस्तीकरण करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ, 27 लाख रुपये खर्च आएगा। सीएचसी अब यहाँ पर है।
5- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रों हेतु 200 बेड छात्रावास के निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ अभी इसमे 60 बेड का छात्रावास है।
6- उत्तर प्रदेश जगतगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय अधिनियम 2001 में संशोधन किए जाने हेतु प्रस्ताव पास हुआ जिसमें विकलांग शब्द को हटाकर दिव्यांग लिखा जाएगा। सहायता राशि पहले नही मिलता था अब इसे सहायता दी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com