नई दिल्ली : पूजास्थलों में महिलाओं के प्रवेश की इजाजत देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय बेंच 13 जनवरी से सुनवाई करेगी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक नोटिस जारी करके यह जानकारी दी लेकिन इस मामले पर सुनवाई करने वाले नौ जज कौन होंगे, इस बात का जिक्र नोटिस में नहीं किया गया है। केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाज़त देने के मामले पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 14 नवम्बर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला बड़ी बेंच को रेफर कर दिया था।
3-2 के बहुमत वाले फैसले में कोर्ट ने कहा था कि बड़ी बेंच सिर्फ सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़े मामले की ही सुनवाई नहीं करेगी बल्कि मस्जिदों और दरगाहों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश और पारसी महिलाओं के खतना जैसी प्रथा पर भी सुनवाई करेगी। कोर्ट ने कहा था कि धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार और लोगों के व्यक्तिगत मौलिक अधिकारों के संतुलन पर सुनवाई हो। मुस्लिम महिलाओं के मस्ज़िद में प्रवेश, विवाहित पारसी महिलाओं के हक जैसे मसले भी वह बेंच चाहे तो देख सकती है।