कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर पहुंची भारत-श्रीलंका की टीम
इंदौर : भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाले टी-20 मैच के लिए सोमवार की शाम को दोनों टीमें कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर पहुंची। कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार शाम को होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए खेलप्रेमी उत्साहित है, वहीं जिस तरह से पिच बनाया गया है, उससे उम्मीद की जा रही है कि मुकाबला शानदार होगा। होलकर स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच के लिए भारत और श्रीलंका के इंदौर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से टीम इंडिया को होटल रेडिसन और टीम श्रीलंका को होटल मेरिएट कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया।
दोनों टीमों का कोई ऑफिशियल प्रैक्टिस सेशन नहीं होगा। रविवार को गुवाहाटी में रद्द होने से टी-20 का आगाज अब इंदौर से होगा। टीम को एयरपोर्ट से ले जाने के लिए लगी बस सहित अन्य गाडिय़ों की सबसे पहले डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्चिंग की गई। टीम इंडिया के आने की खुशी में दोपहर 12 बजे से ही क्रिकेट-प्रेमी उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे। शाम को खिलाडिय़ों ने भी उन्हें चीयर किया। उधर, होल्कर स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस बल सोमवार की शाम से तैनात कर सुरक्षा घेरा बना दिया गया। किसी को भी बिना अनुमति के अंदर जाने से रोक दिया गया।
मंगलवार को होने वाले मैच के लिए पिच क्यूरेटर तापोस चटर्जी ने मैदान का जायजा लिया। उरके साथ एमपीसीए के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान भी मौजूद थे। ओस के लिए केमिकल स्प्रे किया गया। इस बार काली मिट्टी की पिच बनाई है। भारी ठंड को देखते हुए खिलाडिय़ों ने ड्रेसिंग रूम में हीटर लगाने की मांग की है। इसके लिए दो-दो हीटर भी लगाए जाएंगे। ओस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।