कहा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से बात कर शांत कराएं मामला
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसी की घटना को गंभीरता से लेते हुए उप-राज्यपाल अनिल बैजल से कहा है कि वह विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से बात कर मामले को शांत करने का प्रयास करें। सूत्रों के मुताबिक, शाह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से फोन पर बात कर उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। केंद्रीय गृहमंत्री ने बैजल से आग्रह किया कि वह विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से बात कर पूरे मामले को शांत कराएं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए। जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां और आम आदमी पार्टी और कुछ तत्व देश भर के विश्वविद्यालयों में हिंसा का माहौल बनाना चाहते हैं।