जब राष्ट्रपति कोविंद ने दखल देकर एक जोड़े की शादी टलने से बचाई, दरियादिली से सुलझाया मामला

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दखल ने वीवीआइपी सुरक्षा वजहों से एक अमेरिकी लड़की और हिंदुस्तानी युवक की शादी टलने से बचा दी। केरल के कोच्चि में राष्ट्रपति की सुरक्षा की वजहों से राज्य प्रशासन ने पहले से पांच सितारा होटल में तय इनकी शादी को यहां से शिफ्ट करने का फरमान सुनाया तो परेशान दुल्हन ने सीधे राष्ट्रपति भवन से ट्विटर के जरिये गुहार लगाई।

दुल्हन की इस परेशानी को भांपते हुए राष्ट्रपति ने खुद दखल दिया तो राज्य प्रशासन ने वीवीआइपी सुरक्षा में बदलाव किया ताकि बिना विघ्न बाधा के शादी हो सके।शादी पर सुरक्षा वजहों से छाए इस सस्पेंस की कहानी अमेरिकी युवती एशले हाल के ट्वीट से सामने आई जिसे उन्होंने राष्ट्रपति भवन को टैग किया था। दरअसल कोच्चि के ताज होटल में एशले की शादी उनके भारतीय मंगेतर से पहले से तय थी।

राष्ट्रपति केरल दौरे के Rम में सोमवार को कोच्चि जा रहे हैं और उनके ठहरने का इंतजाम भी इसी ताज होटल में है। राज्य सरकार के सुरक्षा अमले ने वीवीआइपी सुरक्षा की वजहों से एशले को शादी का प्रबंध कहीं और करने को कहा। एजेंसियों के इस फरमान पर दूल्हा- दुल्हन के परिवार के हाथ पांव फूल गए। तब परेशान एशले ने ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन से कुछ उपाय करने की अपील की और कहा कि महज 48 घंटे बचे हैं, ऐसे में शादी के लिए वे कैसे दूसरी जगह तलाशेंगे।राष्ट्रपति भवन ने इस ट्वीट का संज्ञान लिया और बात कोविंद तक पहुंची तो उन्होंने इसका समाधान निकालने के लिए राज्य प्रशासन से बात करने का निर्देश दिया।

राष्ट्रपति के निर्देश के बाद राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और राज्य प्रशासन की कई दौर की चर्चा हुई। इसके बाद राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों से रास्ता निकालने पर बात की और इसमें सहमति बन गई। सुरक्षा एजेंसियों ने एशले को इसी होटल में तय कार्यक्रम के अनुसार शादी की हरी झंडी दे दी तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

एशले ने राष्ट्रपति भवन के दखल से उनकी जिदंगी के सबसे अहम मौके को बाधा से बचाने के लिए दूसरा ट्वीट कर धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति भवन ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि हम भी प्रसन्न हैं कि मसला हल हो गया। साथ ही राष्ट्रपति भवन ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति कोविंद ने उनकी खुशी के इस मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके सरल स्वभाव और सादगी के लिए जाना जाता है। बड़ा हो या छोटा सभी के प्रति उनका समान व्यवहार रहता है। विभिन्न मौकों पर उनके स्वभाव की यह विशेषता दिखाई भी पड़ती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com