आज के समय में राशिफल देखना काफी शुभ माना जाता है और आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 6 जनवरी का राशिफल.
आज का राशिफल –
मेष – आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आपका रूका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है और आप नये काम करने की सोच सकते हैं, जो आपको आगे धन लाभ के अवसर देंगे. आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है और आपका कोई नया दोस्त बन सकता है. आज किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकता है.
वृषभ- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा और घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. आज रिश्तेदार के साथ मनोरंजन के लिए कहीं घूमने भी जा सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आज तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे. परिवार के साथ बेहतर समय बीतेगा.
मिथुन – आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा और ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको कुछ गिफ्ट कर सकते हैं. आज एक तरफा सोच आपको परेशानी में डाल सकती है और आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए. किसी काम में आप बहुत हद तक व्यस्त हो सकते हैं.
कर्क – आज आपका दिन सामान्य रहेगा. माता-पिता की सलाह आपके लिए कारगर साबित हो सकती है. आज किसी मामले को आपको बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करना चाहिए और कुछ मामलें उलझ भी सकते हैं. आज आप थोड़े भावुक हो सकते हैं और किसी काम में जल्दबाजी ना करें.
सिंह – आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. शुभ समाचार मिलने के योग नजर आ रहे हैं और किसी ऐसे पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बड़े फायदे हो सकते हैं. आज आपका पूरा ध्यान अपने करियर को आगे बढ़ाने पर रहेगा. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा.
कन्या – आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. आपको अचानक धन लाभ होगा. आपके कई योजनाएँ समय से पूरे हो जायेंगे और आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी और अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे. आपके मन की इच्छा पूरी होगी.
तुला – आज परिवार वालों की मदद आपको कुछ कम ही मिल पायेगी और ऑफिस के काम में सीनियर्स की हेल्प से आपके रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आज किसी रिश्तेदार के आने की खुशी में घर का माहौल पार्टी जैसा बना रहेगा.
वृश्चिक – आज किसी मित्र के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं और परिवार के सदस्यों के साथ टाइम स्पेंड करने से सबके बीच अंडरस्टैंडिंग बनेगी. आज कुछ सुनहरे अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं और जरूरी काम आपके योजनाओं के अनुसार होते जायेंगे.
धनु – आज आपका दिन शानदार रहेगा. ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे. आज करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे और आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे, उससे आपको समय पर मदद मिल जायेगी.
मकर – आज खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे और इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर है. आज प्रेम-प्रसंग में आपको सफलता मिल सकती है और आपका दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपके आसपास चहल-पहल रहेगी.
कुंभ – आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आज कारोबार में रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा. आज नियमित कामकाज में आपका मन लगेगा. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रखेंगे और समय से आपके काम पूरे हो जायेंगे.
मीन – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आपका पैसा कहीं अटक सकता है और बढ़ता खर्च आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. जीवनसाथी के साथ कहीं हील स्टेशन पर घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं. आज किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है. आप रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं.