नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 05 से 11 जनवरी 2020 तक ओटावा, कनाडा में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 25वें सम्मेलन(सीएसपीओसी) में भाग लेगा। इस शिष्टमंडल में राज्य सभा के माननीय उप सभापति हरिवंश और लोक सभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल होंगी। सम्मेलन का उदघाटन समारोह मंगलवार सात जनवरी को होगा । इस सम्मेलन में 4 कार्यशाला सत्र और विशेष पूर्ण सत्र होंगे। विशेष पूर्ण सत्र समवेशी संसदें संसद की बदलती भूमिका और आवश्यकताओं के अनुरूप पद्धतियों और प्रक्रियाओं के विकास में सहायक के रूप में अध्यक्ष की भूमिका पर केंद्रीय होगा।
बिरला “संसदीय और अन्य संदर्भों में व्यक्तियों की सुरक्षा” विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रस्तुति देंगे। वह 06 जनवरी को सीएसपीओसी की स्थायी समिति की बैठक में भी भाग लेंगे। अपने प्रवास के दौरानलोक सभा अध्यक्ष कनाडा की सीनेट और हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने समकक्ष पदाधिकारियों और अन्य विशिष्टजनों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य इस यात्रा के दौरान ओटावा और टोरंटो में भारतवंशियों के साथ मुलाकात करेंगे। सीएसपीओसी में राष्ट्रमण्डल के स्वतंत्र संप्रभु देशों की राष्ट्रीय संसदों के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी एक मंच पर इकट्ठा होते हैं । इस संगठन की स्थापना 1969 में कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के तत्कालीन अध्यक्ष की पहल पर हुई थी। स्थापना काल से ही सीएसपीओसी के कार्यकलापों में सहायता के लिए कनाडा में एक सचिवालय की व्यवस्था की गई है।