मीनाक्षी लेखी ने इंद्रपुरी रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज का किया लोकार्पण

नई दिल्ली : भाजपा की नई दिल्ली से लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को इंद्रपुरी रेलवे स्टेशन के नवीनीकृत फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस फुट ओवरब्रिज के जीर्णोधार से इंद्रपुरी और नारायणा की जनता को सुविधा होगी। दिल्ली के इंद्रपुरी रेलवे स्टेशन का यह फुट ओवरब्रिज नारायणा गांव को इंद्रपुरी से जोड़ता है। इसका निर्माण 1954 में किया गया था। इस फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल इन क्षेत्रों के स्थानीय नागरिक करते हैं। यह फुट ओवरब्रिज 5.0 मीटर चौड़ा तथा 69.0 मीटर लम्बा है। पुराना हो जाने के कारण इस फुट ओवरब्रिज की मरम्मत व नवीनीकरण की आवश्यकता थी। पुल के जीर्णोधार का कार्य अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ और दिसम्बर 2019 में पूरा कर लिया गया। फुटओवर ब्रिज पर नई सतह लगाई गई। इस कार्य पर कुल लागत 35 लाख रुपए आई। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com