गिरिराज सिंह ने की अपील, सीएए के समर्थन में करें मिस्ड कॉल

बेगूसराय : नागरिकता संशोथन अधिनियम (सीएए) को लेकर भाजपा ने जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। पांच जनवरी से भाजपा के कार्यकर्ता घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसके अलावा सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जोरदार प्रचार अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर लोगों से समर्थन मांगा है। गिरिराज सिंह ने शुक्रवार की देर रात किए गए ट्वीट में कहा, ‘आपसे अपील है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को अपना समर्थन देने हेतु 8866288662 पर मिस्ड कॉल दें।’

उन्होंने एक बार फिर कहा है कि ‘मोदी सरकार ने यह कानून अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हुए हिंदू, सिख एवं अन्य अल्पसंख्यकों को राहत देने के उद्देश्य से बनाया है। इंडिया सपोर्ट सीएए’ बता दें कि विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह विपक्ष पर रोज दर रोज जोरदार हमला कर रहे हैं। पांच जनवरी से सीएए को लेकर देश में शुरू हो रहे जनजागरण अभियान में गिरिराज सिंह को बिहार की कमान मिली है। यहां वे घर-घर संपर्क अभियान में सभी कार्यकर्ताओं और लोगों को सीएए के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक करेंगे और टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कर सीएए का समर्थन करने का आग्रह करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com