कोटा : कोटा के जेके लोन अस्पताल में शुक्रवार को दो बच्चों की और मौत हो गई। इसके साथ दिसम्बर से अब तक 106 बच्चे काल का ग्रास बन चुके हैं। वहीं अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। उधर बच्चों मौत पर देशभर में मचे हंगामे के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम भी कोटा पहुंच रही है। टीम में एम्स जोधपुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा और परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि अस्पताल में उपचार में कमी अथवा उपकरणों के अभाव में शिशुओं की मौत नहीं हो इसके लिए आवश्यक सभी प्रबंध किये जाएं।
