नई दिल्ली : राजस्थान के कोटा में नवजात शिशुओं की मौतों के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है। नोटिस में इस मामले की सरकार से चार हफ्तों में विस्तृत रिपोर्ट की मांगी है। साथ ही शिशुओं की मौतों के मामले में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों उसके लिए किए गए उपायों की जानकारी मांगी है। बता दें कि राजस्थान के कोटा के सरकारी अस्पतालों में दिसंबर 2019 महीने में 100 से ज्यादा नवजात शिशुओं की मृत्यु का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी और मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी देखी गई है।