देश के 14 वैज्ञानिकों को मिला स्वर्ण जयंती फेलोशिप

नई दिल्ली : देश के 14 वैज्ञानिकों को नए शोध कार्यों के लिए स्वर्ण जयंती फेलोशिप दिया गया है। साल 2018-19 के फेलोशिप कार्यक्रम में तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से इनका चयन किया गया है। इस फेलोशिप के लिए 443 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 14 वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। देश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत सरकार ने स्वर्ण जयंती फेलोशिप योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत युवा वैज्ञानिकों का चयन किया जाता है जो विज्ञान व तकनीक के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हैं। इस फेलोशिप के तहत विजेताओं को उनके वेतन व भत्ते के साथ 25 हजार रुपए प्रतिमाह व पांच सालों में 5 लाख रुपए ग्रांट में दिए जाते हैं।

फेलोशिप पाने वाले वैज्ञानिकों के नाम इस प्रकार हैं– डॉ शीतल गंडोत्रा(सीएसआईआर), डॉ. जीतेन्द्र गिरी(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट रिसर्च, डॉ. राकेश सिंह (राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलजी), डॉ. विशाल राय( भोपाल स्थित इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस एडूकेशन एंड रिसर्च),डॉ. कनिष्का बिश्वास (जवाहरलाल नेहरू सेंटर फार एडवांसड साइंटिफिक रिसर्च, डॉ. गोपालन राजारमन( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बोम्बे), डॉ. अपूर्वा खरे(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बोम्बे), डॉ. महेन्द्र सिंह, मोहाली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एडूकेशन एंड रिसर्च, डॉ. सुभीमल घोष, डॉ. समरजीत करमाकर, डॉ. अर्जुन बागची, डॉ. अननया दास, डॉ. योगेश सिंहन, डॉ. श्वेता अग्रवाल शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com