नई दिल्ली/मुम्बई : एशियाई बाजारों से मिले कमजोर रुख से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कारोबारी सप्ताह के आखिर दिन कमजोरी के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयर में कुछ खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के सिर्फ आईटी सेक्टर इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।
जबकि ऑटो इंडेक्स 0.38 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स 0.11 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 0.85 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स 0.27 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 32,267 के स्तर पर नजर आ रहा है। फिलहाल सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.31 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41529.33 अंक पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 33.90 यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12248.30 अंक के आसपास कारोबार कर रहा हैं।