सियासत से दूर सरकार के निर्देशों का पालन करती है आर्मी : जनरल रावत

नई दिल्ली : देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सेना राजनीति से दूर रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करती है। जनरल रावत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सेना स्वयं को राजनीति से दूर रखती है और सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करती है। रावत ने कहा कि उनका उद्देश्य सेना के तीनों अंगो (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) को एकीकृत करना और एक टीम के तौर पर काम करना है। वह तीनों सेनाओं के पास उपलब्ध संसाधनों को बेहतर उपयोग करना भी सुनिश्चित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सीडीएस जनरल रावत ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। सीडीएस के पद का सृजन तीनों सेनाओं के बीच बेहतरीन समन्वय के लिए किया गया है। कारगिल युद्ध के बाद से ही तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल के लिए इस पद के सृजन की मांग की जा रही थी। सीडीएस के लिए तय किए गए कार्यसंबंधी नियमों के अनुसार जनरल रावत प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली परमाणु कमांड अथॉरिटी के सदस्य भी होंगे। वह सीडीएस के पद से मुक्त होने के बाद किसी भी सरकारी पद को ग्रहण नही कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com