खरगोन : साल के आखिरी दिन मंगलवार-बुधवार की रात मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जाेरदार टक्कर से बाइक एवं बस का अगल हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल है। जानकारी के अनुसार जिले के ऊन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा बड़ोदरा मार्ग पर बीती रात करीब एक बजे चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान सेगांव से खरगोन की तरफ जा रही एक निजी यात्री बस ने चारों युवकों की बाइक और एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में पहली बाइक पर सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक चालक काे गंभीर चाेटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।