यूपी के सभी पीएचसी पर हर रविवार आरोग्य मेला आयोजित करने का शासनादेश जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर आगामी दो फरवरी से प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने का शासनादेश मंगलवार को जारी हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में कुछ समय पहले निर्देश दिया था। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शासनादेश जारी करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि प्रदेश के समस्त नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके समीप पहुंचाने के लिये सभी ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 02 फरवरी, 2020 से अनवरत प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने मेले के आयोजन हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुये निर्देश दिये कि यह मेला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा। मेले का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक होगा।

श्री तिवारी ने कहा कि मेले के क्रियाकलापों के अनुश्रवण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का होगा। उन्होंने कहा कि मेले में किसी न किसी मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि को भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाये।  मुख्य सचिव ने शासनादेश की प्रतियां प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मण्डलीय अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं अस्पतालों के प्रमुख व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को भी जारी की है। उन्होंने कहा कि आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपदों में जिलाधिकारियों के नेतृत्व में किया जायेगा।

उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना विकसित कर मेले का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करायें।  श्री तिवारी ने कहा कि प्रत्येक जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद में स्थित मेडिकल काॅलेज एवं आयुष विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजन करने के लिये वर्ष 2020 हेतु एक माइक्रोप्लान विकसित कर जिलाधिकारी सेे अनुमोदित कराते हुये उसे 10 जनवरी तक निदेशक, स्वास्थ्य द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय को उपलब्ध करायें। मुख्य सचिव ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को प्रत्येक कैम्प में उपस्थित स्टाफ, उपचारित मरीजों आदि के विवरण को प्रदर्शित करने के लिये डैशबोर्ड स्थापित करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कैम्प समाप्ति के पश्चात कैम्प प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से संकलित सूचना डैशबोर्ड पर शासन को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला आयोजित होने वाले क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा मेला तिथि से पूर्व पड़ने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक दिवस में भी इस मेले के विषय में जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों को आवंटित मेडिकल मोबाइल यूनिट और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की मोबाइल सचल इकाइयों को भी उपयोग में लाया जाये तथा उन्हें मेला दिवस पर मेला स्थल पर ही रखा जाये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com